लखनऊ में पीपीई किट खरीद में फर्जी कागजातों के आधार पर कई करोड़ की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही यूपी मेडिकल सप्लाइज कापोर्रेशन लिमिटेड की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है।
दावा है कि पानीपत के मेसर्स महादेव एक्सपोर्ट के प्रतिनिधि ने बीते आठ फरवरी को गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें कापोर्रेशन के लेटर हेड और अधिकारियों के हस्ताक्षर से पीपीई किट की मांग की गई थी। जिस पर फर्जीवाड़े की आशंका है।
सांबा में नष्ट की गईं तीन बारूदी सुरंगें
फर्म की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज से पता चला कि पीपीई किट सप्लाई सीएचसी गोमतीनगर, आरएमएल, आइएमएस, विभूतिखंड यूपी एमएससीएम वेयर हाउस रायबरेली रोड एसजीपीजीआइ वेयर हाउस के पास की गई है। जांच में पता चला कि जालसाजों ने जिन स्थानों पर पीपीई किट मंगवाई थी, उनके पते फर्जी मिले। डीसीपी दक्षिण को कापोर्रेशन के लेटर हेड और अधिकारियों से शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मंगलवार को कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।