नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन 26 जुलाई 2024 को किया जाएगा.
पहले इस परीक्षा का आयोजन 25 से 27 जून तक किया जाना था, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 21 जून को अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया था. CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा में करीब 2 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे. अब इस परीक्षा का आयोजन 25 से 27 जुलाई को दो शिफ्टों में किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन उन कैंडिडेट्स के लिए किया जाता है, जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी करना चाहते हैं. एग्जाम सीटीबी मोड में आयोजित किया जाएगा.
CSIR UGC NET एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
– अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब चेक करें और डाउनलोड करें.
कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 25 जुलाई को तीन विषयों – भौतिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान और पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी. भौतिक विज्ञान और पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं गणितीय विज्ञान की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
NEET पर घमासान: राहुल गांधी ने परीक्षा सिस्टम को बताया फ्रॉड, तो अखिलेश ने कर दी ये डिमांड
26 जुलाई को NTA जीवन विज्ञान पर CSIR NET की दो परीक्षाएं आयोजित करेगा. उनमें से एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली शिफ्ट में और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 27 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में रासायनिक विज्ञान की परीक्षा होगी.