मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार शाम को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की धमाकेदार जीत हुई है। चेन्नई (CSK) ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ भी भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम हो लेकिन उन्होंने अब प्वाइंट टेबल के गणित को दिलचस्प बना दिया है।
209 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर मोइन अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। मोइन अली के अलावा मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और सिमरनजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
अगर दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की बात करें तो मिचेल मार्श 25 रन बनाकर हाई-स्कोरर रहे, कप्तान ऋषभ पंत ने 11 बॉल में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन इस बार भी वह अपने इस स्कोर को बड़ा नहीं कर पाए। इस आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है कि ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में एक बार फिर दमदार शुरुआत मिली। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने सीजन की दूसरी शतकीय साझेदारी की। इस बार दोनों ने 67 बॉल में 110 रन जोड़े, जिसकी वजह से बाद में आए बल्लेबाजों को धुआंधार पारी खेलने का मौका मिल गया।
DC को एक और झटका, अब ये बल्लेबाज हुआ हॉस्पिटल में एडमिट
डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल में 87 रन बनाए, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल में 41 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आए शिवम दुबे ने भी 19 बॉल में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेला लूट किया और सिर्फ 8 बॉल में 21 रन बना डाले।