नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) को एक और हार का सामना करना पड़ा, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) ने 37 रनों से जीत दर्ज की। सात मैचों में यह सीएसके की पांचवीं हार है।
आरसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नॉटआउट 90 रन बनाए, जिसके दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। मैच के बाद कप्तान धोनी का गुस्सा बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर निकला।
कप्तान धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिरी के चार ओवर जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो सबकुछ रणनीति के मुताबिक नहीं हुआ, उसके पहले गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था, हमें पारी को अच्छे से खत्म करना चाहिए था। बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का सबब बना हुआ है और इस मैच में भी वह साफ तौर पर नजर आया।
सुनील सिंह साजन बोले-योगी और भाजपा के DNA में नफरत के सिवा कुछ नहीं मिलेगा
हमें इसके बारे में कुछ करना होगा, हम पर ऐसे ही बोलते नहीं रह सकते। यह लगातार हो रहा है, हो सकता है हर बार अलग खिलाड़ी हो, लेकिन हमें इसके उलट खेलना होगा, आप बड़ा शॉट खेलें, भले आउट हो जाएं। हम 15-16 ओवर के बाद इतने रन नहीं छोड़ सकते, जिससे लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों पर इतना दबाव पड़े।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में कमी नजर आ रही है, आप कह सकते हैं कि छठे ओवर के बाद कुछ पावर दिखाना होगा, आप किसी को कितना भी कॉन्फिडेंस दे दें, लेकिन अंत में उनके अपने प्लान होते हैं कि उन्हें कैसे खेलना है। 6 से 14 ओवर के बीच हम अपनी रणनीति के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।
मैंने हमेशा खिलाड़ियों से कहा कि वह प्रोसस पर ध्यान दें, जब आप पहले या बाद के मैच के रिजल्ट पर ध्यान देते हैं, तो आप खुद पर एक्स्ट्रा दबाव बना लेते हैं। जब बात गेंदबाजी की आती है, तो हम दिखा चुके हैं कि हम विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक सकते हैं। या तो हम पहले छह ओवर में बहुत दे देते हैं या फिर आखिरी के चार ओवरों में।’