Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CSK के कप्तान धोनी बोले-5 विकेट की जीत में टीम का अनुभव हुआ साबित

नई दिल्ली| चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पांच विकेट की जीत में उनकी टीम का अनुभव अहम साबित हुआ। अंबाती रायुडु और फाफ डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की जबकि पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें सैम कुरैन, दीपक चाहर और लुंगी एंगिडी जैसे गेंदबाजों का अच्छा साथ मिला।

भारत में लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं एमएस धोनी

धोनी ने जीत के बाद कहा कि अनुभव काम कर गया, सभी इस बारे में बात कर रहे हैं। काफी मैच खेलने के बाद ही आपको अनुभव हासिल होता है। 300 एकदिवसीय मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और जब आप मैदान पर टीम उतारते हो तो आपको युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के अच्छे मिश्रण की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि आपको अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है कि वे मैदान पर युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करें। युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में सीनियर खिलाड़ियों के साथ 60-70 दिन बिताने का मौका मिलता है। चेन्नई के इस करिश्माई कप्तान ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को अभी कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है।

आईपीएल के आगाज मैच में मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने जड़े बैक-टू-बैक छक्के

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 162 रन बनाए। चेन्नई ने मैन ऑफ द मैच रायुडु के 71 और डु प्लेसिस के नाबाद 58 रन की मदद से 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुंबई का 2013 से लेकर अब तक अपना पहला मैच गंवाने का क्रम बरकरार रहा। धोनी ने रायुडु और डु प्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों को लय हासिल करने में समय लगा।

Exit mobile version