नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन चुनिंदा टीमों में से है जिसने 15वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। धोनी के अलावा नेट्स में अंबाति रायुडू, केएम आसिफ और अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार राजवर्धन हंगरगेकर भी प्रैक्टिस करते दिखे।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी सूरत में अभ्यास कर रही है। इसमें खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। सीएसके के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस करते फोटो भी सामने आया है। इतना ही साउथ की बेहद चर्चित मॉडल और अभिनेत्री पार्वती नायर ने भी धोनी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर की है।
IPL: धोनी की कप्तानी में चार बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स
इसके कैप्शन में पार्वती (Parvati) ने लिखा- यह आईपीएल का एक नया साल है। इसमें कई नई टीमें भी हैं, लेकिन उन सभी में ध्यान खींचने वासा सिर्फ एक ही है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी। पार्वती ने जो फोटो शेयर की है, उसमें धोनी नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखाई पड़ रहे हैं।
चेन्नई की टीम इसी हफ्ते ट्रेनिंग सेशन के लिए सूरत पहुंची थी। उनका फैन्स ने शानदार स्वागत भी किया था। धोनी की एक झलक पाने के लिए एक लंबी लाइन लगाई थी। इसे चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया था। इसके कैप्शन में सीएसके ने लिखा था- आभार सूरत।
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) उन चुनिंदा टीमों में से है जिसने 15वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। धोनी के अलावा नेट्स में अंबाति रायुडू, केएम आसिफ और अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार राजवर्धन हंगरगेकर भी प्रैक्टिस करते दिखे। हंगरगेकर और आसिफ बॉलिंग कोच लक्ष्मिपती बालाजी के सामने गेंदबाजी करते नजर आए।
इससे पहले पार्वती (Parvati) ने पिछले सीजन धोनी और विराट कोहली की भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों खिलाड़ी ब्रोमांस करते दिख रहे थे। पार्वती ने तब लिखा था- इन दोनों के बीच की दोस्ती अटूट और प्यारी है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 15वें सीजन के पहले मैच में 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। 2021 आईपीएल के फाइनल में भी यही दोनों टीमें भिड़ी थीं। तब चेन्नई ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोलकाता को 27 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। सीएसके लीग राउंड के अपने चार-चार मैच वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में सीएसके के तीन-तीन मैच होंगे।
पार्वती (Parvati) साउथ की फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साउथ की चारों फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हैं। पार्वती ने 2012 में मलयालम फिल्म पॉपिन्स (Poppins) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म स्टोरी काथे (Story Kathe) के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।