नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए 13वें सीजन का सफर अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले साल उप-विजेता रही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली यह टीम इस साल अपने सफर का आगाज 19 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ मैच के साथ करेगी। सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।
इमरान खान बोले- बलात्कारियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल साबित होगी
इस मैच के साथ ही आईपीएल का आगाज भी हो जाएगा। 14 अगस्त को कप्तान धोनी, दीपक चाहर, सुरेश रैना, पीयूष चावला जैसे सीएसके के दिग्गज क्रिकेटर्स चेन्नई पहुंचे, अगले ही दिन महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया, इसके कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
योशिहिडे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे, आंतरिक मतदान में बड़ी जीत मिली
15 से 20 अगस्त के बीच टीम ने चेन्नई में प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लिया और फिर 21 अगस्त को युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो गई। 6 दिन के क्वारंटाइन के बाद टीम को एक्स्ट्रा 6 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ा क्योंकि दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत सीएसके के स्टाफ के 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।