आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। CSK टीम 6 मैच में लगातार 5वीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, SRH की यह लीग में 5वीं हार है। वे पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। चेन्नई ने हैदराबाद को पिछले 10 मुकाबले में 7वीं बार हराया है।
BCCI ने कहा COVID-19 के चलते Women’s T20 Challenge संभव नहीं
172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर ऋतुराज और डुप्लेसिस ने 129 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। टीम को पहला झटका ऋतुराज के रूप में लगा। उन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। यहां से टीम 150 रन भी नहीं बना सकी और कुल 3 विकेट गंवा दिए।
वॉर्नर और मनीष की दमदार पारी की वजह से SRH ने CSK को 172 रन का लक्ष्य दिया
शुरुआती तीनों विकेट राशिद ने झटके। उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली को बाउंड्री पर कैच आउट कराया। तीसरा झटका डुप्लेसिस के रूप में लगा। राशिद ने उन्हें LBW किया। 3 विकेट के बाद चेन्नई टीम ने 16वें ओवर में 150 रन पूरे किए। पिछले मैच में RCB के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रविंद्र जडेजा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। सुरेश रैना उनके बाद मैदान में आए। दोनों ने 22 बॉल पर 25 रन की पार्टनरशिप कर चेन्नई को मैच जिता दिया।