Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CTET 2021 का जारी हुआ फाइनल एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

CTET

CTET

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021  का फाइनल एडमिट कार्ड आज यानी 14 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसके पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने प्री एडमिट कार्ड जारी किया गया था।

बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन दो फेज में किया जाएगा। परीक्षा एनटीए की ओर से आयोजित की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों को फोटो और हस्ताक्षर में करेक्शन के लिए 13 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने अपने फोटो और हस्ताक्षर में सुधार किया है। वह भी आज यानी 14 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी 2021 परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक चलेगी।

केंद्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली CTET 2021 के लिए देशभर के 300 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सीटीईटी 2021 के लिए 19 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर 2021 आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।

पुलिस आबकारी भर्ती 2019 परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

कक्षा 1 से 5वीं तक का शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 1 की परीक्षा देनी होती है। वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 2 की परीक्षा देनी होती है। दोनों ही पेपर में 150 नंबरों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 150 मिनट का होगा और परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

>> सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

>> होम पेज पर दिए गए डाउनलोड फाइनल एडमिट सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिंक पर क्लिक करें।

>> यहां आवेदन संख्या आदि दर्ज कर सबमिट करें।

>> एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

>> अब उसे डाउनलोड करें।

Exit mobile version