Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CTET 2021 जल्द जारी करेगा एग्जाम की आंसर की, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की आंसर की जल्द जारी होने वाली है। इस परीक्षा में शामिल हुए 23 लाख उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार है। 31 जनवरी रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में 1219220 और 1077842 उम्मीदवार पेपर -2 में शामिल हुए थे।

सीबीएसई सीटीईटी के शेड्यूल के मुताबिक फरवरी के दूसरे सप्ताह में सीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी हो सकती है। आंसर की के माध्यम से परीक्षार्थी अपनी आपत्ति बोर्ड के पास दर्ज करा सकते हैं।

ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमिडिएट का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां करें चेक

आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी। उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि आंसर की तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी। सीटीईटी रिजल्ट मार्च में जारी किया जा सकता है।

आपको बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण स्धगित होते-होते अब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।

यहां देखें CBSE 10वीं क्लास के इंग्लिश का सैंपल पेपर और करें प्रैक्टिस

पहले सत्र में एक से पांचवी के शिक्षक बनने के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं छठी से आठवीं तक के लिए दूसरे सत्र में पेपर लिया गया था। सीबीएसई के अनुसार 135 शहरों में सीटीईटी एग्जाम आयोजित हुआ था

Exit mobile version