CTET दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। यह परीक्षा पहले 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब नई एग्जाम डेट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) होगी।
15 दिसंबर को होगा CTET एग्जाम
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 को होने वाली सीबीएसई CTET दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब यह 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा स्थगित करने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया था। हालांकि बोर्ड ने यह भी कहा है कि यदि किसी शहर में अधिक उम्मीदवार हैं, तो वह 14 दिसंबर 2024 को परीक्षा आयोजित कर सकता है।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “यह इस कार्यालय के पत्र संख्या एफ. सं. सीबीएसई/सीटीईटी/दिसंबर/2024/ई-73233 दिनांक 13.09.2024 के क्रम में है, जिसमें यह अधिसूचित किया गया था कि सीटीईटी का 20वां संस्करण 01 दिसंबर, 2024 को देश भर के 136 शहरों में निर्धारित है।
UPSC ने जारी किया NDA II-CDS II का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
अब, प्रशासनिक कारणों से, CTET 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को पुनर्निर्धारित किया गया है। यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को भी आयोजित की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17/09/2024 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16/10/2024 (रात 11।59 बजे) है। बाकी दिशा-निर्देश सूचना बुलेटिन में बताए गए अनुसार ही रहेंगे।
CTET दिसंबर 2024 परीक्षा तारीख का नया नोटिस
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर सीटीईटी दिसंबर 2024 की जरूरी जानकारी शेयर की है। जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तारीख आदि डिटेल्स हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स आपकी मदद कर सकते हैं।