केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 5 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 जुलाई सेशन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होन के लिए आवेदन किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 7 जुलाई को किया जाएगा.
CTET जुलाई सेशन की परीक्षा देश 136 शहरों में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अपने केंद्र पर पहुंचना होगा. निर्धारित समय से देरी से आने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
CTET July 2024 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर CTET जुलाई 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब चेक करें और डाउनलोड करें.
कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?
एग्जाम में कुल दो पेपर होंगे. पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए होगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि जो फोटो उनके एडमिट कार्ड में है. वैसी ही एक फोटो उन्हें परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. साथ ही एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईकार्ड लेकर जाना होगा. इनकी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा.
इन पर है प्रतिबंध
कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन या स्कैनर, कार्डबोर्ड, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि परीक्षा केंद्र में लेकर जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है.