Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगी CTET July 2024 परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

CTET

CTET

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2024 जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी दिया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में सीबीएसई की ओर से 7 जुलाई को किया जाएगा. आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा.

सीबीएसई की ओर जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार CTET 2024 जुलाई सेशन की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को दो शिफ्ट में किया जाएगा. दोनों पालियों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक पात्रता के लिए पेपर 1 और कक्षा 6 से 8 शिक्षकों के लिए पेपर 2 का एग्जाम आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी.

CTET July 2024 कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

– सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिए गए सीईटीई जुलाई 2024 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें.
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.
– एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

CTET July 2024 एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

CTET जुलाई 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 जुलाई को जारी किया जा सकता है. हाॅल टिकट जारी होने के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए आधारिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET जुलाई 2024 परीक्षा पैटर्न

एग्जाम में सभी प्रश्न MCQs होंगे, जिनमें चार विकल्प होंगे. परीक्षा में माइनस मार्गिंक नहीं लागू की गई है. यह सीटीईटी का 19वां संस्करण है.

Rajasthan Pre DElEd प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा का आयोजन देश भर में 136 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. एग्जाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Exit mobile version