Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CTET रिवाइज्ड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CTET

CTET

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET Admit Card 2023 को जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड रिवाइज्ड एग्जाम के लिए जारी किए गए हैं. उम्मीदवार CTET Revised Admit Cards को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, सीबीएसई की तरफ से सीटीईटी एडमिट कार्ड उन एग्जाम के लिए जारी किए गए हैं, जिनका आयोजन टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से नहीं हो पाया था. आइए जानते हैं कि CTET एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है.

CTET दिसंबर एग्जाम 11, 18 और 24 जनवरी, 2023 को होने वाले थे. लेकिन टेक्निकल खामियों की वजह से एग्जाम का आयोजन नहीं हो पाया. इसके बाद इन तारीखों को होने वाले एग्जाम को रिशेड्यूल कर दिया गया. अब एग्जाम का आयोजन फरवरी में करवाया जाएगा. इस एग्जाम के लिए ही एडमिट कार्ड को जारी किया गया है.

सीबीएसई की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया, ’11, 18 और 24 जनवरी को होने वाले CTET Dec-22 Examination कुछ सेंटर्स पर टेक्निकल खामियों की वजह से पूरा नहीं हो पाया, इस एग्जाम को रिशेड्यूल कर दिया गया है.’ उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीकों के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर आपको CTET Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा.

अब आपको एप्लिकेशन नंबर और क्रेडेंशियल फिल करने होंगे.

अब आपकी स्क्रीन पर CTET Admit Card आ जाएगा.

एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.

रामचरितमानस विवाद में एक्टिव हुए अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद को किया तलब

उम्मीदवारों को बताया जाता है कि ये एडमिट कार्ड उन स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं, जो 11, 18 और 24 जनवरी को एग्जाम नहीं दे पाए थे. स्टूडेंट्स इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें अपने-अपने एग्जाम सेंटर्स पर एडमिट कार्ड लेकर पहुंचना होगा. बिना CTET Hall Tickets के स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. CTET 2022 December एग्जाम 7 फरवरी को करवाया जाएगा.

Exit mobile version