मोहाली। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) में लड़कियों के वीडियो लीक (CU MMS) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं, इस बीच खबर है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है।
इससे पहले पंजाब पुलिस ने आरोपी लंड़की को गिरफ्तार किया था, जिस पर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो (CU MMS) को वायरल करने का आरोप है। उधर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वी वांट जस्टिस के स्लोगन बोलते हुए कैंपस में वीसी दफ्तर की तरफ बढ़ रहे हैं। पढ़ाई भी बंद है।
Chandigarh University MMS कांड पर मचा बवाल, आरोपी लड़की गिरफ्तार
वहीं, लड़की के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है। इससे पहले मोहाली के एसपी नवरीत सिंह विर्क ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक की जांच में आरोपी लड़की के मोबाइल फोन से सिर्फ उसी के कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जो उसने अपने बॉयफ्रेंड को भेजे थे। एसपी ने बताया कि इसके अलावा अन्य किसी भी लड़की का कोई भी वीडियो नहीं मिला है।
इस बात की जांच करने के लिए कि क्या उसने दूसरी लड़कियों के वीडियो डिलीट तो नहीं कर दिए हैं। लड़की के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।