वाशिंगटन। अमेरिका ने आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में क्यूबा को शामिल करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यहां जारी एक बयान में यह घोषणा की। पोम्पियो ने कहा, “अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने तथा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के कृत्यों का बार-बार समर्थन देने के मामले में क्यूबा को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है।”
कोरोना के कारण जब सभी सेक्टर हो गए ठप, तब हाउसिंग सेक्टर ने भरी उड़ान
इस बीच क्यूबा के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की तीखी निंदा की है। क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज पर्रिला ने अमेरिका के इस फैसले को पाखंड और सनक से भरा कदम निरुपित किया है। पर्रिला ने ट्वीट कर कहा, “हम क्यूबा को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में डालने संबंधी पाखंड और सनक से भरे निर्णय के लिए अमेरिका की निंदा करते हैं।”