Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CUET PG 2022 की जारी हुई तारीख, एडमिशन के लिए इस दिन से होगी परीक्षा

CUET

CUET

नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी (CUET UG) के बाद अब सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG) परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट यानी CUET PG 2022 एग्जाम सितंबर में लिए जाएंगे। इसके जरिए कुल 66 यूनिवर्सिटीज में पीजी कोर्सेस में एडमिशन होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके CUET PG Exam Date की जानकारी दी है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी एग्जाम 2022 1 सितंबर 2022 से शुरू होकर 11 सितंबर 2022 तक संचालित किया जाएगा। किन-किन तारीखों में एग्जाम लिया जाएगा? आगे पढ़िए डीटेल…

CUET PG 2022 Schedule

UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल @mamidala90 पर जानकारी दी है कि सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10 और 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। टेस्ट पेपर कोड, परीक्षा की शिफ्ट और टाइम की पूरी डीटेल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी। सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2022 और एडवांस सिटी स्लिप भी अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।

यूजीसी चेयरमैन M Jagadesh Kumar ने बताया कि इस परीक्षा के लिए देशभर से कुल 3.57 लाख छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। इनके लिए भारत के 500 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का संचालन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया जाएगा।

Passport ऑफिस में ग्रेजुएट वालों के लिए निकली जॉब, मिलेगी इतनी सैलरी

CUET PG में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत अन्य कुल 66 विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट/ मास्टर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन पाने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि सीयूईटी (CUET) यूजी एग्जाम 2022 फेज 2 भी 04 अगस्त से शुरू होने वाला है। इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सीयूईटी यूजी फेज 1 एग्जाम जुलाई 2022 में लिया जा चुका है।

Exit mobile version