Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CUET UG एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

UGC NET

UGC NET

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटीट एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2023 के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकते हैं। NTA 21 से 31 मई तक CUET UG 2023 परीक्षा आयोजित करेगा।

इससे पहले, CUET UG परीक्षा सिटी स्लिप 30 अप्रैल 2023 को जारी होने वाली थी। लेकिन एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी थी, जिसके बाद परीक्षा सिटी स्लिप रिलीज को 14 मई तक के लिए टाल दिया गया था। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

CUET UG Exam City Slip डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें।

स्टेप 3: CUET UG एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें।

स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

CUET UG एडमिट कार्ड कब आएगा

यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर ममिडाला जगदीश कुमार ने उम्मीदवारों को जानकारी दी है कि CUET UG एग्जाम सिटी स्लिप उम्मीदवारों को उस एग्जाम सिटी की जानकारी देने के लिए जारी की जाती है जहां उनके एग्जाम सेंटर अलॉट किए जाएंगे।

यूपी में बनेगी सभी चुनावों के लिए एक मतदाता सूची

CUET UG एडमिट कार्ड 2023 सीयूईटी परीक्षा तारीख से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

Exit mobile version