Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CUET UG एग्‍जाम सिटी स्लिप कल होगी जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

Bihar D.El.Ed

Bihar D.El.Ed

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 14 मई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET UG 2023 के लिए एग्‍जाम सिटी स्लिप जारी करेगी। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी परीक्षा सिटी स्लिप रविवार 14 मई को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी की जाएगी। एग्‍जाम सिटी स्लिप पहले 30 अप्रैल 2023 को जारी की जानी थी, मगर अधिक संख्‍या में कैंडिडेट्स के रजिस्‍ट्रेशन होने के चलते इसे आगे बढ़ाकर 14 मई कर दिया गया। पूरा एग्‍जाम शेड्यूल यहां चेक करें।

CUET UG Schedule

एग्‍जाम सिटी स्लिप जारी होने की डेट – 14 मई, 2023

एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 18 मई, 2023

परीक्षा की डेट – 21 मई से 31 मई, 2023

आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर CUET UG परीक्षा सिटी स्लिप जारी होने के बाद, स्‍टूडेंट्स को कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाना होगा और अपनी रजिस्‍ट्रेशन डिटेल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा। एग्‍जाम सिटी स्लिप डाउनलोड का पूरा प्रोसेस यहां देखें।

CUET UG Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर सीयूईटी रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

स्‍टेप 4: आपकी सीयूईटी यूजी एग्‍जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी।

स्‍टेप 5: अपनी स्लिप डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

By-Election: आजम खान को स्वार में मिली मात, शफीक अहमद अंसारी की जीत

NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। छात्र 18 मई, 2023 से अपने सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। CUET UG एग्‍जाम 21 से 31 मई, 2023 तक होने वाला है। सीयूईटी यूजी परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। किसी भी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखें।

Exit mobile version