नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG Exam 2023) के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है। सिटी स्लिप 25, 26, 27 और 28 मई परीक्षा के लिए जारी की गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं एनटीए ने परीक्षा कार्यक्रम को जून तकन आगे बढ़ा दिया है।
एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कुछ शहरों में पंजीकृत कैंडिडेंट्स की संख्या बहुत बड़ी है और इसलिए (CUET UG) परीक्षा की तारीखों को 1 और 2 जून के साथ-साथ 5 और 6 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा 7 और 8 जून 2023 को रिजर्व डेट के रूप में रखा गया है। पहले एग्जाम 21 मई से 31 मई के बीच प्रस्तावित था, लेकिन रजिस्टर्ड आवेदको की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा कार्यक्रम को 6 जून 2023 तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।
बता दें कि NTA 21 से 24 मई की परीक्षा के लिए पहले ही एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर चुका है। सिटी इंटिमेशन स्लिप में ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान चुनी गई तारीख, परीक्षा की शिफ्ट, विषय / टेस्ट पेपर आदि की जानकारी दर्ज होती है। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें अप्लाई
बता दें कि इस बार सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा 2023 के लिए 14 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। वहीं इस बार इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक है। इस बार करीब 200 विश्वविद्यालयों को ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी को चुका है।