राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से देश भर में आयोजित CUET UG 2024 का रिजल्ट अभी नहीं घोषित किया गया है। परीक्षा में शामिल 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है। नतीजों में देरी के कारण अभी तक डीयू, बीएचयू सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया भी नहीं शुरू हो पाई है। आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित किया जाएगा।
एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन 15 से 29 मई तक किया गया था। पहली बार एग्जाम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था। NTA के सूचना बुलेटिन में CUET UG 2024 रिजल्ट की डेट 30 जून बताई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 10 जुलाई तक घोषित किए जानें की संभावना है। हालांकि अभी एनटीए की ओर से रिजल्ट की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
CUET UG Result 2024 ऐसे कर सकते हैं चेक
– आधिकारिक वेबसाइट exam।nta।ac।in/CUET-UG पर जाएं।
– होम पेज पर CUET UG 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– मांगी गई डिटेल को दर्ज करें और सबमिट करें।
– स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और डाउनलोड करें।
इस बार परीक्षा में 10 टेस्ट पेपर के स्थान पर अभ्यर्थियों को 6 टेस्ट पेपर ही चुनने का विकल्प दिया गया था। एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बीएचयू सहित अन्य केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर मिलेगा।
PCS-J परीक्षा में 50 छात्रों के रिजल्ट में हेराफेरी, बदली गईं थी कॉपियां
CUET UG 2024 परीक्षा में कुल तीन सेक्शन शामिल थे। भाषा, डोमेन और सामान्य परीक्षा। भाषा में दो सेक्शन थे। 1A और 1B। डोमेन सेक्शन में से अभ्यर्थियों को 27 अलग-अलग डोमेन विषयों में से किसी एक को चुनने की सुविधा दी गई थी। अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, गणित (अनुप्रयुक्त और कोर) और रसायन विज्ञान में से चुनने वाले छात्रों को 50 में से 40 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 60 मिनट दिए गए थे, जबकि बाकी अन्य विषयों को चुनने वाले छात्रों को उत्तर देने के लिए 45 मिनट का समय मिला था।