बुधवार को सिहानी गेट थाने के राकेश मार्ग पर बिजली का करंट लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पूरी काॅलोनी में शोक छाया हुआ है।
दमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक संवेदना प्रकट की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बिजली का तार टूटकर पानी में गिरा, करंट फैलने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश भी उन्होंने जिला प्रशासन को दिए हैं तथा जिला प्रशासन ने रिपोर्ट भी तलब की है।