Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर-खीरी में लापता चेयरमैन पति की हत्या के रहस्य से हटा पर्दा, आरोपी गिरफ्तार

dead body recovered

dead body recovered

लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर-खीरी एसपी खीरी विजय ढुल ने बीते चार दिनों से लापतानगर पंचायत मैलानी की चेयरमैन सत्यवती के पति देवेंद्र प्रताप के रहस्य से पर्दा हटाया। बताया कि उनकी गला घोटकर हत्या कर हत्यारों ने शव नहर में फेंक दिया, जिसकी तलाश जारी है। हत्या में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर इनोवा कार और घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद की है।

थाना व कसबा मैलानी निवासी नगर पंचायत चेयरमैन सत्सवती के पति देवेंद्र प्रताप रविवार देर शाम अपने करीबी मित्र धीरेंद्र उर्फ धीरू के साथ घर से बाजार की कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे। शनिवार सुबह उनके भाई मुनींद्र प्रताप निवासी मोहल्ला राजगढ़ कोतवाली सदर ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए रितेश देशमुख, कहा- तुम्हें और ताकत मिले

एसपी विजय ढुल के निर्देश पर पुलिस ने उनके साथ गए धीरू और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। एसपी विजय ढुल ने बताया कि धीरू अपने तीन अन्य साथियों रणजीत, अभिषेक और सुमित के साथ गुमशुदा देवेन्द्र को साथ लिया और रणजीत की इनोवा कार की पिछली सीट पर धीरू और अभिषेक ने देवेंद्र प्रताप की गाड़ी के भीतर ही रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।

निक्की तंबोली ने कुमार सानू के बेटे जान से करवाई मसाज

तीसरा साथी सुमित बाइक से पीछे चल रहा था। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया, जिसकी तलाश की जा रही है। चारों आरोपी मय इनोवा गाड़ी और बाइक के गिरफ्तार कर लिए गये है। उन्होंने बताया कि हत्या का मुख्य उदेश्य आरोपी व मृतक के बीच छह लाख लाख रूपये के लेनदेन को लेकर था।

Exit mobile version