उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में आज बेखौफ बदमाशों ने बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच लाख 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम जिगिनी निवासी 30 वर्षीय सर्वेश्वर पटेल उर्फ गुड्डू गौरी बाजार के बखरा चौराहे के निकट स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था।
मिनट-मिनट पर ट्वीट करने वाले कुछ कहेंगे भी या कि चुप ही रहेंगे : भाजपा
वह आज दस बजे के बाद गौरी बाजार स्टेट बैंक की शाखा से पांच लाख 40 हजार रूपये निकाल कर स्कूटी से वापस अपने ग्राहक सेवा केन्द्र पर जा रहा था। विशुनपुरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके आंख में मिर्च का पाउडर फेंक कर रुपयों भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और रूपया लूटकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।