राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दो यात्रियों को करीब 900 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है। यह यात्री सउदी अरब के रियाद से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। जांच के दौरान कस्टम विभाग को इन यात्रियों पर शक हुआ।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से लगभग 700 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 52 लाख 69 हजार आंकी गई है। अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला
दिल्ली कस्टम प्रवक्ता अदित्य यादव ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने रियाध से आई फ्लाइट जी8 6006 से लखनऊ आए दो यात्रियों से शक के आधार पर पूछताछ और तालाशी ली, जिसमें आरोपित यात्रियों के पास से 699.84 ग्राम गोल्ड मिला। दोनों यात्रियों ने 3-3 गोल्ड की बिस्किट अपने-अपने जीन्स और इनर वेयर के अंदर छुपा रखा था।
बरामद किए गए 699.840 ग्राम गोल्ड की कीमत करीब 37 लाख 71 हजार 206 रुपये बताई जा रही है। जिसे कस्टम ने जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।