Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: भारतीय एथलेटिक्स दल पर छाया डोपिंग का संकट, अब ये खिलाड़ी भी हुए बाहर

doping

doping test

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) से पहले एक-एक करके भारत के खिलाफ डोपिंग (Doping) के मामलों में फंसते जा रहे हैं। ताजा मामला है पैरा एथलीट्स का। ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे दो पैरा एथलीट नाडा के डोपिंग टेस्ट मे पॉजीटिव पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों को दल से बाहर कर दिया गया है। इस एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब डोपिंग के कारण खिलाडियों को दल से बाहर किया गया है।

गीता और अनीश डोपिंग (Doping) में फंसे

शॉटपुट की IF1 कैटेगरी में अनीश कुमार और पॉवरलिफ्टर गीता दोनों नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के टेस्ट में बैन किए गए पदार्थ का सेवन करने का आरोप लगा है।दोनों को दो दिन पहले एएफ का नोटिस दिया गया है। अनीश का सैंपल पुणे में लिया गया था वहीं जून में गीता का सैंपल जवाहरलाल नेहरू से लिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक अनीश ने ब्लड प्रेशर की दवाई ली थी जिसमें मास्किंग एजेंट पाया गया था। गीता के सैंपल में स्टेरोइड मिला था जो कि बैन है। गीता नेशनल पावरलिफ्टिंग कोच जेपी सिंह के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं जो कि पावरलिफ्टिंग पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,World Championship में जीता सिल्वर

इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे भारत के एथलेटिक्स दल में शामिल एथलीट एस धनलक्ष्मी और ट्रिपल जंप में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ऐश्वर्य बाबू प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए थे। इन दोनों को भी 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले खेलों में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। धनलक्ष्मी विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा कराये गए टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयडके सेवन की दोषी पाई गई। धनलक्ष्मी 100 मीटर और 4×100 मीटर रिले में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली थीं। उन्होंने यूजीन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं लिया था।

धनलक्ष्मी ने 26 जून को कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 22.89 सेकंड का समय निकाला था और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सरस्वती साहा (22.82 सेकंड ) तथा हिमा दास (22.88 सेकंड) के बाद 23 सेकंड से कम समय निकालने वाली वह तीसरी भारतीय बनी। इसके बाद ही वह काफी चर्चा में आ गई थी। वहीं दूसरी ओर 24 साल की ऐश्वर्य का नमूना नाडा अधिकारियों ने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान लिया था। उनकी जांच का नतीजा पॉजीटिव आया है।

Exit mobile version