Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: कॉमनवेल्थ में भयानक हादसा, एक-दूसरे के ऊपर गिरे कई साइक्लिस्ट

CWG

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ 2022 (CWG) का आयोजन हो रहा है जिसमें दुनिया के 72 देशों के एथलीट दमखम दिखा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन एक भयानक हादसा देखने को मिला। यह हादसा पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइक्लिंग इवेंट (cycling event) के दौरान हुआ।

इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइक्लिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए, जिससे अराजकता फैल गई।

24 वर्षीय वॉल्स तो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आइल ऑफ मैन के साइकिल चालक मैथ्यू बोस्टॉक भी इस घटना में शामिल थे। वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों को ही हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत पड़ी।

CWG: वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा कायम, अचिंता शुली ने जीता तीसरा स्वर्ण

भीषण दुर्घटना ने जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘ली वैली वेलोपार्क में ट्रैक और पैरा ट्रैक साइक्लिंग के सुबह के सत्र में एक दुर्घटना के बाद मैदान पर ही मेडिकल टीम द्वारा तीन साइकिल चालकों और दो दर्शकों का इलाज किया गया है। बाद में तीन साइकिल चालकों को अस्पताल ले जाया गया।’

Exit mobile version