Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: मीराबाई चानू ने बढ़ाई तिरंगे की शान, भारत के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल

mirabai chanu

mirabai chanu

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। मीराबाई चानू (Mirabai Chanu)  ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए यह मेडल जीता।

मीराबाई (Mirabai Chanu) ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। वह टोक्यो ओलंपिक 2020 का भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

बर्मिंघम में 27 वर्षीय चानू ने अपना ओलंपिक रिकॉर्ड भी बेहतर किया। उन्होंने स्नैच में 88 किलोग्राम भार उठाया। इस एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में स्नैच में 84 किलोग्राम भार उठाया था। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले ही प्रयास में 109 किलोग्राम का भार उठाया।

CWG में भारतीय वेटलिफ्टर्स का धमाल, संकेत के बाद गुरुराज ने जीता ब्रॉन्ज

भारत ने CWG में जीता तीसरा पदक

भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन मेडल जीते हैं और तीनों पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में भारत का 128वां पदक है। भारत से ज्यादा पदक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

Exit mobile version