Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: रेसलिंग में मेडल की बरसात, रवि ने गोल्ड तो पूजा ने जीता कांस्य

Ravi Dahiya

Ravi Dahiya

बर्मिंघम। रवि दहिया ( Ravi Dahiya) और पूजा गहलोत (Puja Gahlot) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में कुश्ती में भारत के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शनिवार को क्रमशः पुरुष 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण और महिला 50 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया।

टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि ( Ravi Dahiya) ने 57 किग्रा फाइनल में नाइजीरिया के वेल्सन एबीकेवेनिमो को तकनीकी श्रेष्ठता से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार के पदक विजेता वेल्सन ने मुकाबले की शुरुआत में रवि को पॉइंट स्कोर करने का कोई मौका नहीं दिया, लेकिन रवि ने अंततः उनके पैरों को जकड़कर अंकों की झड़ी लगा दी और अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण हासिल किया।

CWG: अविनाश मुकुंद ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में जीता रजत, भारत को दिलाया 28वां पदक

पहलवान पूजा गहलोत ने 50 किग्रा के कांस्य पदक मैच में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफेक को मात दी।

क्रिस्टेल ने मैच की शुरुआत में पूजा को टेकडाउन करके दो अंक हासिल कर लिये थे, लेकिन पूजा ने उन्हें गटरेंच करके पहले 10 पॉइंट लिये, और फिर टेकडाउन के दो पॉइंट के साथ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर कांस्य पदक जीता।

Exit mobile version