भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) में एक और मेडल मिला है। स्क्वॉश में भारत के सौरव घोषाल ( Saurav Ghoshal) ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया है। यह पहली बार हुआ है जब स्क्वॉश के सिंगल इवेंट में भारत ने कोई मेडल हासिल किया हो। इस मेडल के साथ भारत के कुल मेडल की संख्या अभी तक 15 हो गई है।
ब्रॉन्ज मेडल के इस मैच में सौरव घोषाल ( Saurav Ghoshal) का मुकाबला इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप से था। शुरुआत से ही सौरव ने यहां मज़बूत पकड़ बनाई हुई थी और उन्होंने तीन सेट में जीत हासिल की।
सेट दर सेट स्कोर की बात करें तो सौरव ( Saurav Ghoshal) ने अपने विरोधी को 11-6, 11-1 और 11-4 से हराया और 3-0 से इंग्लैंड के खिलाड़ी का सूपड़ा साफ कर दिया। सौरव के नाम इतिहास लिखा गया है, क्योंकि इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में किसी स्क्वॉश सिंगल इंवेंट में भारत को कोई मेडल नहीं मिला था।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) में भारत के पदक विजेता (3 अगस्त 2022 तक)
1) संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2) गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3) मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4) बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5) जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6) अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7) सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8) विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9) हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
10) वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11) पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12) विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13) मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14) लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15) सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश सिंगल्स इवेंट)