Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWG: बॉक्सिंग में भारत ने जीत से किया आगाज, शिव थापा ने पाक के सुलेमान को हराया

CWG

boxer shiv thapa

बर्मिंघम। भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (Shiv Thapa) ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में पुरुषों के 63 किलोग्राम भार वर्ग के पहले दौर में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 से हराया।

भारत ने बॉक्सिंग में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारतीय लाइट वेल्टर बॉक्सर थापा ने मैच के तीनों राउंड में बेहतर किया। थापा ने आक्रमण और बचाव का अच्छा मिश्रण दिखाया और प्रत्येक जज से पूर्ण स्कोर प्राप्त किया। शिव थापा अब इस कैटेगरी के 16वें राउंड में खेलेंगे।

CWG: आस्ट्रेलिया ने भारत के जबड़े से से छीन ली जीत, महिला टीम को 3 विकेट से हराया 

इस मुकाबले की शुरुआत से ही थापा मैच में अपने मौके को लेकर आश्वस्त दिखे। पूरे बाउट के दौरान, थापा अच्छी तरह से आगे बढ़े और अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहींं दिया। पूरे मैच में थापा की तेज चाल और भारी घूंसों का सुलेमान बलूच के पास कोई जवाब नहीं था।

Exit mobile version