बर्मिंघम। भारतीय टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल (Sharath Kamal) ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। यह भारत का आज का चौथा स्वर्ण पदक है। इससे पहले तीन स्वर्ण पदक बैडमिंटन में आए।
स्वर्ण पदक मुकाबले में शरथ (Sharath Kamal) ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) से हरा दिया। खास बात यह है कि शरथ पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे।
उन्होंने राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में शरथ कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया।
CWG: बैडमिंटन में भारत की गोल्डन हैट्रिक, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता गोल्ड
बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 60 पदक जीते हैं, जिनमें 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।