Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP विधानसभा की वेबसाइट पर साइबर अटैक, हैकर्स ने पोस्ट की आपत्तिजनक बातें

उप्र विधान सभा की वेबसाइट हैक होने का मामला सामने आया है। बुधवार की शाम वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली।

हैकर्स ने वेबसाइट www.upvidhansabhaproceedings.gov.in के मेन पेज पर आपत्तिजनक बात भी लिखी थी। हालांकि क्या लिखा था, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। वेबसाइट की मेंटेनेंस का काम संभालने वाली संस्था उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपी डेस्को) ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है। बीते 18 घंटे से वेबसाइट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

यूपी डेस्को के सहायक प्रबंधक राम शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। वेबसाइट पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। यूजर और पासवार्ड यूज करने पर भी वेबसाइट नहीं खुली।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस : डीएमआरसी की अपील खारिज, रिलायंस को देंगे 2800 करोड़ रुपये

उन्होंने साइबर क्राइम थाने में सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, 66 सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा, जिसने भी ये काम किया है, उसने गलत किया है। साइट को रिकवर को करने का काम जारी है।

साइबर क्राइम के एडीजी राम कुमार ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा। साइबर थाने की टीम हैकरों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version