Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइबर सेल ने ठगी से पीड़िता के खाते में एक लाख वापस कराया

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के तहत साइबर सेल द्वारा साइबर ठगी से पीड़िता के खाते में एक लाख रूपये वापस कराया गया।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित ने बताया कि प्रार्थी अपने एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गया था जिसको प्राप्त करनें के लिए आवेदक नें गुगल से एचडीएफसी का कस्टमर केयर नम्बर निकाला और उसपर वार्ता के दौरान प्रार्थी के खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर खाते से पैसे उड़ा लिया गया है। प्रकरण की जानकारी साइबर सेल को दी गई।

साइबर सेल ने आवेदक के खाते में रूपया एक लाख वापस कराया गया। आवेदक ने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नम्बर प्राप्त करनें के लिए गुगल सर्च किया जिसपर आवेदक ने काल किया जिसपर गुगल पर अपडेट किया गया नम्बर साइबर ठगों का था ।

वार्ता करनें पर आवेदक को लगा कि वह वास्तव में गुगल पे का कस्टमर केयर नम्बर है और ठग नें एसडीएफसी के उच्च अधिकारी से बात करनें के लिए बोला और दूसरे नम्बर से वार्ता कराया जिसपर मौजूद ठग नें आवेदक से उसके खाते,एटीएम की गोपनीय डिटेल प्राप्त कर आवेदक के मोबाइल पर आनें वाली ओटीपी को मांगकर खाते से रूपया 1 लाख 20 हजार उड़ा लिए।

Exit mobile version