Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड-19 वैक्सीन के नाम पर साइबर अपराधी सक्रिय, पुलिस कमिश्नर ने लोगों को किया सचेत

Lucknow Police Commissioner DK Thakur,

Lucknow Police Commissioner DK Thakur

लखनऊ । कोरोना वैक्सीन अभी शुरू भी नहीं हुई है कि उसकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम शुरू होने लगे हैं। सायबर अपराधियों के फ्राड से बचने के लिए भी लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लोगों से सचेत रहने की अपील है। जिसमें आज शनिवार को पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर ने आगामी कोविड वैक्सिनेशन के दृष्टिगत मंडलायुक्त लखनऊ के साथ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाने वाले पुलिस बल का आकलन किया है। साथ ही वैक्सिनेशन के नाम पर साइबर फ्राड से बचने के लिये आमजन को सचेत किया गया है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन अभी लगनी भी शुरू नही हुई है, लेकिन इसके नाम से साइबर अपराधी जोर-शोर से सक्रिय हो गए हैं। साइबर अपराधी वैक्सीन लगाने के नाम पर लोगों को फोन कर रहे हैं और उनकी जानकारी हासिल करने में जुट गए हैं। ऐसे में वह लोगों की सारी जानकारियां हासिल कर कभी भी साइबर अपराध को अंजाम दे सकते हैं।

तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्घ को मारी टक्कर, हालत गंभीर, चालक फरार

इस मामले पर साइबर अपराध लखनऊ कमिश्नरेट ने लोगों को इसके प्रति सचेत और सावधान रहने की अपील की है। जन सर्वे कर अपराधी कर रहे हैं लोगों की जानकारियां हासिल दरअसल, कोरोना वायरस की वैक्सीन लगने वाली है। इसलिए साइबर अपराधी इसमें अपनी सेटिग करने में लग गए हैं।

साइबर अपराधी लोगों को फोन कर वैक्सीन को जल्द से जल्द लगाने, फ्री में लगाने या फिर उपलब्ध कराने को लेकर जन सर्वे के नाम पर फोन कर रहे हैं। साथ ही इन जालसाजों द्वारा लोगों को विश्वास दिलाने के लिए वह खुद को सरकारी या फिर एनजीओ कर्मचारी बता रहे हैं। जिसके बाद लोग उनके झांसे में आ जाते हैं तब वह उस व्यक्ति से आधार कार्ड न बर, जन्म तिथि, बैंक एकाउण्ट की डिटेल, पैन न बर आदि मांग कर बैंक फ्राड कर रहे हैं।

Exit mobile version