Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइबर ठगी के छह लाख रुपये मिले वापस, पीड़ितों के खिले चेहरे

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

झांसी परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना झांसी पुलिस टीम द्वारा माह अगस्त 2021 में आवेदकों व पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों एवं अभियोगों से सम्बंधित धनराशि पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग छह लाख की वापसी कराकर पीड़ितों को दिलाई गई।

साइबर अपराधों के सफल अनावरण के लिए अपर पुलिस महानिदेशक साइबर उ.प्र. लखनऊ रामकुमार के निर्देशानुसार गठित साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा माह अगस्त में कुल पांच लाख नब्बे हजार रूपये जो साइबर ठगों द्वारा अपने खाते में स्थानान्तरित कर लिये गये थे। वे पीड़ितों के खातों में वापस कराये गये।

परिक्षेत्रीय साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह मय टीम ने माह अगस्त 2021 में कुल पांच लाख नब्बे हजार रुपये वापस कराये, जिनमें पीड़ित राजकुमार वर्मा निवासी ग्वालियर रोड झांसी के कुल-तीन लाख रुपये वापस, सुश्री डा. नीति शास्त्री निवासी सीपरी बाजार के कुल- 99,999 रुपये वापस, अशोक कुमार पुत्र राम कुमार सिंह निवासी गोविन्द नगर हंसारी के कुल 72 हजार रुपये वापस, रमेश चन्द्र गुप्ता निवासी जानकी पुरम कॉलोनी थाना नवाबाद के कुल एक लाख रूपये वापस कराये।

करोड़ों के टैक्स चोरी मामले में कुर्ले पान मसाला के डायरेक्टर को राहत नहीं

इसके अलावा साइबर थाने पर अब तक पंजीकृत अभियोगों में से 11 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 17 शातिर साइबर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियोगों की विवेचना प्रचलित है जिनका बहुत जल्दी खुलासा किया जायेगा। इसके अलावा पूर्व में विभिन्न शिकायतों में करीब 40 लाख रूपये पीड़ितों के वापस कराये जा चुके है तथा विभिन्न अभियोगों में कुल 42 लाख रूपये से अधिक खातों में फ्रीज है जिनकी वापसी का प्रयास न्यायालय के माध्यम से कराया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना झांसी, उप निरीक्षक राहुल सिंह, अबुल हसन, सचिन तिवारी, नरेश कुमार, मोहम्मद इमरान, आशुतोष, शरद कुमार, अनिल कुमार, रोहित चौरसिया, अमन कटियार समेत मय समस्त परिक्षेत्रीय साइबर थाना पुलिस टीम शामिल रही।

Exit mobile version