Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से 99 हजार रुपये उड़ाये

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

एटा। साइबर ठगों (cyber thugs) ने खुद को बैंक कर्मी बताकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 99,752 हजार रुपये उड़ा लिए। खाते से धनराशि निकलने का संदेश मिलने के बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।

आनन-फानन में उसने बैंक पहुंचकर खाते पर रोक लगवाई। तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बैंक कर्मी बताया और क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में बात की। आरोपित ने विश्वास कर उसे ओटीपी बता दिया। इसके कुछ देर बाद ही उसके क्रेडिट कार्ड से रुपये कट गए। लेकिन वादी किसी कार्य में लग गया, उसने इस पर गौर नहीं किया।

एक बार फिर उसी नम्बर से फोन आया और ओटीपी पूछकर रुपये निकाल लिए। दो बार में अज्ञात व्यक्ति ने 99 हजार 752 रुपये निकाल लिए गए। फोन पर धनराशि निकलने का संदेश मिलते ही वह अचंभित रह गया।

उन्होंने बैंक को मेल कर धनराशि कटौती के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें बैंक कर्मी ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से खातों में रुपये ट्रांसफर किया गया है। यह खाते अन्य किसी व्यक्ति के नाम है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और 66डी आईटी एक्स में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version