मीरजापुर। अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह के भारतीय स्टेट बैंक शाखा नारायनपुर के बचत खाते पर साईबर ठगों (cyber thug) ने हाथ साफ कर दिया।
किसान नेता के धान बिक्री से मिला पैसा, जो खाते में रह गया था। कुल 23 हजार 900 रुपये साईबर ठगों ने निकाल लिया। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर पैसा निकालने के लिए किसान ने बैंक में बचत खाता निकासी फार्म भरकर काउंटर पर जमा किया तो पता चला कि खाते में पैसा ही नहीं है।
जांच करने पर पता चला कि खाते से क्रमशः चार बार में 10 हजार, 10 हजार, तीन हजार व 900 कुल 23900 रुपये किसी साईबर कैफे से अंगुठा लगाकर निकाला गया है, जबकि किसान अपने बैंक खाते का संचालन अंगुठा द्वारा नहीं किया है और यह खाता भी पिछले पांच वर्षों से लेन-देन न किये जाने से बंद पड़ा था।
उसी समय खाता के संचालन के संबंध में बैंक में बात करने पर केवाईसी कराये जाने की बात की गई, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण किसान ने खाते का केवाईसी नहीं कराया। इस संबंध में किसान नेता ने अदलाहट थाने में तहरीर दी है।