लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षण में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन से हजरतगंज चौराहे तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षता वाणी अवस्थी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवर पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की पत्नी वरिष्ठ सदस्या वामा सारथी प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन श्वेता ठाकुर ने युवाओं से हमेशा अग्रसर रहने को कहा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विधायकों लखनऊ में रहने के दिये निर्देश
कार्यक्रम के दौरान साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। साइकिल रैली का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर साइकिल पुलिस आयुक्त प्राची सिंह ने किया। साइकिल रैली रिजर्व पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर हजरतगंज जीपीओ चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक प्रथम आशुतोष सिंह, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय राकेश शर्मा, प्रभारी महिला परिवार कल्याण केन्द्र मीना बाजपेई उपस्थित रहीं।