Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा, चालक गिरफ्तार

मीरजापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के भगैतीदेई पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी । पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। हादसे से आक्रोशित परिजनों ने अहरौरा-जमुई मार्ग पर जाम लगा दिया।

क्षेत्र के भगैतीदेई निवासी तन्नू (15) पुत्री अलगू विश्वकर्मा गांव के स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी। वह सुबह साइकिल से कोचिंग के लिए जा रही थी। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। ट्रक से धक्का लगने के बाद वह पहिए के नीचे आ गई।

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया। हादसे से आक्रोशित परिजनों ने अहरौरा-जमुई मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पर चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी और थानाध्यक्ष अहरौरा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया। जाम समाप्त होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version