Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइकिल सवार युवक की डंपर से कुचलकर मौत, परिजनों ने हाइवे किया जाम

Road Accident

Road Accident

शाहजहांपुर थाना कांट क्षेत्र स्थित शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाईवे पर मंगलवार दोपहर को साइकिल सवार युवक की डंपर से कुचल कर मौत हो गई। एक बाल गंभीररूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना कांट क्षेत्र के गांव महानपुर निवासी उदयवीर का बड़ा बेटा अमित बरेंड़ा मोड़ पर चाट पकौड़े का ठेला लगता है। मंगलवार दोपहर उदयवीर का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक गांव के ही अरुण (12) के साथ भाई अमित को बरेंड़ा मोड़ पर खाना देकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था।

केन्द्रीय कारागार नैनी के सजायाफ्ता कैदी की हुई मौत

शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर जशनपुर पुलिया के पास जलालाबाद की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़, लेकिन तब तक चालक डंपर लेकर भाग निकला। मौके पर पहुंचे परिजनों  ने ग्रामीणों के साथ हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। कई घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।

अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर कराएं टीकाकरण : डॉ संजीव यादव, CMO

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों का गुस्सा शांत कराया तब जाकर कही परिजन माने और जाम खुला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version