श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात दितवाह (Cyclone Ditwaha) अब भारत के तटीय हिस्सों की ओर तेज़ गति से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लिए चेतावनी जारी की है, जहां तेज हवाओं, भारी वर्षा और समुद्र में ऊंची लहरों की संभावना जताई गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट ने 54 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि कई रेल मार्ग और सेवाएं भी बाधित हुई हैं। प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
तटीय राज्यों में खतरनाक संकेत, कई जिलों में रेड अलर्ट
दक्षिण भारत के तीन प्रमुख तटीय राज्य—तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी—दितवाह (Cyclone Ditwaha) के संभावित प्रकोप के कारण अलर्ट मोड पर हैं। समुद्र से उठ रही तेज़ हवाएं और लगातार बढ़ती वर्षा के बीच कई जिलों में रेड अलर्ट लागू कर दिया गया है। पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में तो तूफान का प्रभाव पहले ही दिखाई देने लगा है और समुद्री हवाओं की गति में तेज़ी दर्ज की गई है।
NDRF–SDRF की टीमें तैनात, बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तमिलनाडु में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। दितवाह के प्रभाव को देखते हुए DRF और SDRF की कुल 28 टीमें तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा 6 बटालियन NDRF के विशेष दस्ते वडोदरा से चेन्नई भेजे गए हैं, जो FWR और CSSR उपकरणों से लैस हैं। सभी बचाव दल समुद्र तट के पास हाई-रिस्क ज़ोन में तैनात हैं, ताकि संकट की स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके।
इन इलाकों में भारी बारिश
रामेश्वरम और नागपट्टिनम जैसे तटीय शहरों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं अगले 24 घंटों में, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और रानीपेट के साथ-साथ पुडुचेरी और कराईकल में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
तमिलनाडु के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि राज्य प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत 28 राहत और बचाव टीमों को तैनात किया है। इसके अलावा अभी दूसरे राज्यों से 10 से ज्यादा दल आने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि चक्रवात दितवाह की वजह से हो रही भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई है।









