चेन्नई। चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Fengal) के आज तमिलनाडु- पुडुचेरी के पास पहुंचने संभावना जताई गई है। फेंगल के समुद्र तट की ओर बढ़ने के कारण उत्तरी तमिलनाडु के ज्यादातर हिस्सों में तूफान की स्थिति देखी गई। साथ ही यहां पर लगातार और तेज बारिश हुई। इस कारण आम लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
इस चक्रवाती तूफान (Cyclone Fengal) का ज्यादा असर पुडुचेरी के आस-पास के इलाके जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में देखने को मिल सकता है। सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है। प्रशासन की तरफ से स्कूल और कॉलेज को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। जगह-जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है।
चक्रवात (Cyclone Fengal) से उड़ानें प्रभावित
फेंगल चक्रवात (Cyclone Fengal) की वजह से यहां की उड़ानें भी प्रभावित हुई है। हालांकि, चेन्नई मेट्रो रेल ने इसकी सूचना दी है कि वहां पर इसकी आवाजाही सही ढंग से पहले की तरफ चल रही है।
समुद्र में बढ़ती तेज लहरों से फेंगल तूफान आने की आहट का अंदाजा लगाया जा रहा है। तमिलनाडु के कई इलाकों में अभी भी तेज बारिश हो रही है। सड़कों पर गाड़ियां पानी में गोते लगाकर जाते हुए दिखाई दे रही हैं।
समुद्र में लहरों के तेज होने की वजह से मरीना और मामल्लपुरम सहित कुछ दूसरे समुद्र तटों तक पहुंच को रोकने के इंतजाम भी किए गए हैं। यहां पर बेसिक जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है। अभी फिलहाल, बिजली में किसी तरह की कटौती नहीं की जा रही है।