Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में चक्रवाती तूफान लौरा अति खतरनाक चौथी श्रेणी में, बाढ़ की चेतावनी

अमेरिका में लौरा तूफान

अमेरिका में चक्रवाती तूफान लौरा अति खतरनाक चौथी श्रेणी में

वाशिंगटन। अमेरिका में लौरा तूफान कुछ घंटे पहले अति खतरनाक चौथी श्रेणी में पहुंच गया है, जिसके कारण के खाड़ी तट में भूस्खलन की आशंका उत्पन्न हो गयी है।

अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने कहा, “वायु सेना के हुरिकेन हंटर एयरक्राफ्ट ने सूचना दी है कि लौरा अति खतरनाक स्थित श्रेणी चार में पहुंच गया है।”

लद्दाख में अग्रिम मोर्चे तक जाने वाली 290 किमी लंबी सड़क बना रहा भारत

केंद्र ने बताया कि लोगों को देर बुधवार को तेज हवाओं और बाढ़ के साथ विनाशकारी तूफान का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र ने कहा, “जीवन और सम्पत्ति को बचाने के लिए कम समय बचा है।”

मीडिया रिपोर्टों में बताया है कि टेक्सास के ब्यूमोंट, गल्वेस्टन और पोर्ट आर्थर से 380,000 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाने की आवश्यकता है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी लुइसियाना में 200,000 निवासी तूफान के कारण घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं।

Exit mobile version