नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ने रविवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दी। देर रात को ये 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों से टकराया। समंदर में उठी ऊंची लहरों के बीच आंध्र प्रदेश के 6 मछुआरे बंगाल की खाड़ी में लापता हो गए।
कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’
मौसम विभाग भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास ने देर रात बताया कि, ‘चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश में) से 20 किमी उत्तर में पार कर गया। बिस्वास के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ लगभग आधी रात को ओडिशा के कोरापुट जिले में प्रवेश किया और उसके 6 घंटे बाद यानी सोमवार सुबह तक कमजोर होकर कम दबाव क्षेत्र में बदल गया है। उन्होंने बताया कि, ‘ओडिशा के कोरापुट, रायगडा और गजपति जिलों में भारी वर्षा की संभावना है और हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।’
पीएम मोदी ने दिया मदद का आश्वासन
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात की और वहां ‘गुलाब’ से पैदा हुए हालात की समीक्षा। पीएम ने दोनों राज्यों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ओडिशा के राज्य के राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया, गजपति और गंजाम जिलों से 5000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
Discussed the cyclone situation in parts of Odisha with CM @Naveen_Odisha Ji. The Centre assures all possible support in overcoming this adversity. Praying for the safety and well-being of everybody.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2021
शाम 6 बजे शुरू हुई थी लैंडफॉल
‘गुलाब’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया रविवार शाम करीब 6 बजे शुरू हो गई थी। इसके बाद तूफान आंध्र प्रदेश में कलिंगपट्टनम और ओडिशा में गोपालपुर के बीच क्लाउड बैंड तटीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि यह प्रक्रिया अगले दो से तीन घंटे तक जारी रहेगी। इसकी वजह से दक्षिणी जिलों गंजम, गजपति, कंधमाल, रायगडा, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी के साथ-साथ मध्य तटीय जिलों केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, खुर्दा, पुरी और नयागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने रविवार देर रात बताया कि मौसम विभाग की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि रात बढ़ने के साथ बारिश बढ़ने की संभावना है। जिला प्रशासन ने चौकसी बरतने को कहा है। अभी तक कोई बड़ा भूस्खलन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रात नौ बजे तक, 6 जिलों में लगभग 39,000 लोगों को निकाला गया है।’ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के संथागुडा में लैंडफॉल बनाने के बाद चक्रवात गुलाब के गहरे दबाव में कमजोर होकर कोरापुट जिले में प्रवेश करने की संभावना है।
केदारनाथ घाटी में बर्फबारी, शुरू हुआ ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया था जारी
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के पहले 75 से 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर पहले ही रेड अलर्ट जारी किया था। शाम पांच बजे के आसपास गुलाब ओडिशा के गोपालपुर से 125 किलोमीटर और आंध्र के कलिंगपट्टनम से 160 किलोमीटर दूर था। यह आधी रात तक कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के बीच तट को पार करेगा।
नौसेना के दो जहाज तैनात
भारतीय नौसेना ने कहा है कि, वो गुलाब की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है और राहत और बचाव कार्यों के लिए जहाजों और विमानों को तैयार रखा गया है। नौसेना के दो जहाज राहत सामग्री के साथ समंदर में तैनात हैं। विशाखापट्टनम में आईएनएस डेगा और चेन्नई के करीब आईएनएस राजाली को प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सर्वे के लिए तैयार रखा गया है।
एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात
एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को आध्रप्रदेश के बंदारुवानीपेटा और कलिंगपट्टनम गांव में राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया। एनडीआरएफ के टीम कमांडर सुशांत कुमार बेहरा ने कहा, हमारी टीम ने लोगों को तैयारियों के बारे में बताया। दिव्यांगों और बुजुर्गों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया है। इससे पहले एनडीआरएफ के डीजी सत्यनारायण प्रधान ने बताया था कि एनडीआरएफ की 13 टीमें (24 उपदलों)को ओडिशा और पांच टीमों को आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है।