Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गैस एजेंसी में अचानक फटने लगे सिलेंडर, धमाकों की आवाज से कांप उठे गांववाले

Cylinders started exploding in the gas agency

Cylinders started exploding in the gas agency

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर में एक गैस एजेंसी के गोदाम में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर (Cylinders) फटने की वजह से लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए।

बताया जा रहा है कि सोमवार को एक ट्रक सिलेंडर (Cylinders) लेकर गैस एजेंसी के गोदाम पर आया था। ट्रक से सिलेंडर उतारने का काम चल ही रहा था कि अचानक एक सिलेंडर फट गया। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखे बाकी सिलेंडर भी फटने लगे। लगातार हो रहे धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक गिरे।

500 मीटर दूर तक गिरे सिलेंडर (Cylinders) के टुकड़े

लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि गैस सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक जाकर गिरे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया। आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग काफी डरे हुए हैं। कई घरों की खिड़कियां और दरवाजे धमाकों की वजह से हिल गए। कुछ जगहों पर मकानों में दरारें भी आ गई हैं।

हालात पर काबू पाने की कोशिश

हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। प्रशासन की ओर से भी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रशासन की टीमें भी मौके पर हैं और हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version