Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कोवीशील्ड’ वैक्सीन बनाने वाले डॉ. साइरस पूनावाला को हार्ट अटैक

Cyrus Poonawala

Cyrus Poonawala

पुणे । देश की फेमस वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन और एमडी डॉ. साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) को दिल का दौरा पड़ा। पुणे के एक अस्पताल में उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई। डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि पूनावाला की हालत में अब सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि साइरस पूनावाला की कंपनी ही कोरोना वायरस की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ बनाती है।

जानकारी के मुताबिक 82 साल के साइरस पूनावाला को 16 नवंबर को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें फौरन रूबी हॉल क्लीनिक हॉस्पिटल (Ruby Hall Clinic) ले जाया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘पूनावाला की डॉ. परवेज ग्रांट, डॉ. मैकले और डॉ. अभिजीत खारडेकर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई। वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य अब अच्छा है’।

कौन हैं साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) ?

आपको बता दें कि साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala)  देश के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भी शुमार रहे हैं। ‘फोर्ब्स इंडिया’ की 100 अमीरों की लिस्ट में डॉ. पूनावाला को 10वां स्थान मिला था। करीब 83,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक, पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। कोरोना समेत तमाम बीमारियों की वैक्सीन बनाती है।

साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) अपनी लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं। सिगार और हॉर्स राइडिंग के शौकीन पूनावाला की पार्टियां में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत की तमाम हस्तियां नजर आती हैं।

योगी सरकार का मोहम्मद शमी को खास गिफ्ट, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले किया ये बड़ा ऐलान

साइरस के बेटे अदार पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ हैं और उनकी अगुवाई में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version