Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंग ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

Shot

Shot

बांदा। जनपद के गिरवा थाना अंतर्गत खुरहण्ड पुलिस चौकी के समीप जुगल किशोर पुरवा में पान की दुकान पर खड़े एक युवक को बाइक सवार युवक ने नजदीक आकर तमंचे से दिनदहाड़े गोली (Shot) मार दी और फरार हो गया। गोली चलने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां के डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया है।

खुरहण्ड रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले छोटू यादव (35) पुत्र शिवबली यादव रविवार दोपहर जुगुल किशोर पुरवा में पान की दुकान में पान खाने के बाद खड़ा था। तभी वहां पर बबुआ परिहार पुत्र राजू परिहार मोटरसाइकिल से आया और उसने 315 बोर का तमंचा निकालकर सीधे छोटू के ऊपर फायर कर दिया। गोली छोटू के पीठ पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर घटनास्थल पर गिर पड़ा। तब तक हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस बारे में छोटू के पिता शिव बली ने बताया कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, इसीलिए बबुआ ने बेटे को गोली मारी है।

इधर, घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीलक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज बबुआ नामक युवक द्वारा छोटू यादव को तमंचे से गोली मारने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हमलावर को पकड़ने के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है, इसके लिए दो पुलिस टीम भी दबिश दे रही हैं।

Exit mobile version