नई दिल्ली| एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। हालांकि, उनकी पत्नी की कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ दिनों से वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।
यूपी: प्रतापगढ़ में हुआ सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत जिसमे 6 बच्चे भी शामिल
निखिल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘हां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’ हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी नहीं बोला है।
निखिल द्विवेदी ने वीरे दी वेडिंग और दबंग 3 जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म माय नेम इज एंथोनी गोंसाल्विस से की थी। हालांकि, उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है।