Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंग हाथी ने गाड़ियों से वसूला टोल टैक्स, देखें Viral Video

हाथी ने वसूला टोल टैक्स Elephant collected toll tax

हाथी ने वसूला टोल टैक्स

इंसान की तरह जानवर भी दादागीरी में उस्ताद होते हैं। इस बात पर शायद कोई यकीन करे, लेकिन ये बात सौ आने सच है। ऐसा ही एक वाकया फेसबुक पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहे वीडियो ने सच साबित किया है।

वायरल वीडियो में हाथी सड़क से गुजर रहे ट्रक और वाहनों को रोक रहा है। फिर ट्रक और वाहन वाले टैक्स के रूप में हाथी को खाने में केले और खाने का सामान देते दिख रहे हैं। इस नजारे को देखने के लिए मौके पर कई लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन इस सबसे बेपरवाह हाथी अपने मकसद को अंजाम दिया।

वीडियो में हाथी मुख्य सड़क पर खड़ा है। सड़क से आने-जाने वाले वाहन सड़क अपर गुजरने से पहले हाथी को खाने का कुछ सामान देते हैं। इसके बाद ही आगे बढ़ते हैं। हाथी भी कई बार अपनी सूंड आगे बढ़ाकर खाने का सामान सीधे अपने मुंह में डालता है और कुछ खाना जमीन पर भी जमा करता जाता है।

UPSEE-2020 परीक्षा की तैयारियां पूरी, 206 केंद्रों पर होगी परीक्षा 20 सितम्बर को

बता दें जंगल सिमटते जा रहे हैं। इसके चलते जानवर गांव और सड़कों की ओर रूख कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से जल्दी ही वायरल हो जाते हैं।

Exit mobile version